Atishi Press Conference : शनिवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) ने शपथ लेने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल को धन्यवाद दिया।
कहा कि केजरीवाल ने मुझे दिल्ली के लोगों की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी है। ये हमारे लिए भावुक क्षण हैं, क्योंकि आज केजरीवाल CM नहीं हैं। उन्होंने पिछले 10 साल में दिल्ली की तस्वीर को बदल दी।
टूटे नहीं केजरीवाल
आतिशी ने कहा, केजरीवाल ने सरकारी स्कूलों में बच्चों का भविष्य बदला है। केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं को शिक्षा और रोजगार में आगे बढ़ने का मौका दिया है।
BJP की केंद्र सरकार ने केजरीवाल के खिलाफ षड्यंत्र रचा, उन पर झूठे मुकदमे लगाए। उन्हें 6 महीने से ज्यादा समय तक जेल में रखा।
उन्हें तोड़ने की हर संभव कोशिश की लेकिन केजरीवाल (Kejrival) टूटे नहीं। उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी। आतिशी ने कहा कि हम सभी दिल्ली वालों को केजरीवाल को फिर से फरवरी में होने वाले चुनाव में CM बनाना है।