Koderma Toto Theft Case: चोरी गयी टोटो को बरामद करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक कोडरमा को सूचना प्राप्त हुई कि तिलैया थानान्तर्गत अज्ञात चोरो के द्वारा रात्रि में वैशाली प्रेस गली से टोटो चोरी (Toto Theft) की घटना को अंजाम दिया गया है।
Blue Color की टोटो को बरामद किया गया
इस मामले के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया।
गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार कर चोरी की गई Blue Color की टोटो को बरामद किया गया।
इस संबंध में तिलैया थाना (Tilaiya police station) में मामला किया गया। घटना में गिरफ्तार लोगों में रौशन कुमार, जितेन्द्र कुमार तथा पंकज कुमार शामिल हैंञ