Radheshyam Badaik’s bail application: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) ने पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में आरोपी नक्सली कुंदन पाहन के सहयोगी राधेश्याम बड़ाइक की जमानत अर्जी पर नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) से जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 21 अक्तूबर को होगी।
पिछले 7 साल से जेल में है राधेश्याम बड़ाइक, 21 अक्टूबर को अगली सुनवाई
Radheshyam इस मामले में सात साल से जेल में है। आरोप है की रमेश सिंह मुंडा की हत्या के एक दिन पहले राधेश्याम के घर में घटना अंजाम देने के लिए बैठक हुई थी।
इस मामले के मुख्य साजिशकर्ता राजा पीटर (Raja Peter) को हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है। NIA ने करीब 89 गवाहों का बयान दर्ज कराया है।
9 जुलाई 2008 को पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा को बुंडू के स्कूल में एक कार्यक्रम के दौरान नक्सलियों ने गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया था।