Chain Snatching from Policeman’s Neck: राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र में DGP कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त आरक्षी विजय प्रकाश तिवारी (Vijay Prakash Tiwari) से बाइक सवार अपराधी उनके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए।
घटना शुक्रवार की शाम की बताई जा रही है। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जमशेदपुर के गोलमुरी के रहने वाले विजय प्रकाश ने दुर्गा थाने में प्राथमिकी की दर्ज कराई हैं।
तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
विजय प्रकाश तिवारी ने अपनी प्राथमिकी में बताया कि वह FFP Building की बैरक में खाना खाकर बाहर टहल रहे थे।
इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी मौके पर पहुंचे और अचानक गले से सोने की चेन झपटकर भाग निकले। घटना के बाद वह Dhurva Police Station पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।