Suicide In Golden Temple Complex: अमृतसर (Amritsar) में स्वर्ण मंदिर परिसर में आज दर्शन करने पहुंचे एक VIP के Gunman से पिस्तौल छीनकर एक युवक ने खुद को गोली मार ली।
घटना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए श्री गुरुनानक देव अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद से मंदिर के आसपास हड़कंप मचा हुआ है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कुछ VIP लोग अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने आए थे।
इस दौरान उनके सुरक्षाकर्मी बाहर गलियारे में खड़े रहे। तभी एक युवक वहां आया और उसने गनमैन की पिस्तौल छीन ली और खुद को गोली मार ली। जिस जगह युवक ने खुद को गोली मारी है, वह गोल्डन टेंपल के ठीक सामने है, जहां दुकानें हैं।
छानबीन में जुटी पुलिस
मामले में पुलिस ने बताया कि खुद को गोली मारने वाला व्यक्ति प्रवासी था। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस पूछताछ कर रही है कि युवक कहां से आया था।
CCTV फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अमृतसर सिविल हॉस्पिटल (Amritsar Civil Hospital) में पोस्टमोर्टेम के लिए भेज दिया है।