Assembly Elections in jharkhand: झारखंड में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) की तैयारियों का जायजा लेने चुनाव आयोग की टीम (Election Commission Team) 23 सितंबर को रांची आयेगी। टीम में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार तीनों चुनाव आयुक्त शामिल होंगे।
टीम दो दिनों तक झारखंड में रूक कर तैयारियों की जानकारी लेकर निर्देशित करेगी। राज्य के मुख्य सचिव समेत अन्य आला अधिकारियों के साथ बैठक करेगी।
DC व SP के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा भी करेगी
सभी जिलों के DC व SP के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा भी करेगी। टीम चुनाव के दौरान सुरक्षा, मतदाताओं की दी जानेवाली मूलभूत सुविधाओं के अलावा लोकसभा आम चुनाव 2024 (lok Sabha General Election 2024) के दौरान दायर वादों की स्थिति की जानकारी भी लेगी।
जानकार आठ अक्तूबर को हरियाणा व जम्मू-कश्मीर में हो रहे चुनाव की मतगणना के तुरंत बाद ही दोनों राज्यों में चुनाव की घोषणा होने का अनुमान लगा रहे हैं। यह दौरा किसी को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।