Youth arrested for wood smuggling: लकड़ी तस्करी (Wood smuggling) के अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य (Interstate Gang Members) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
शनिवार की रात ओड़िशा से छोटे मालवाहक वाहन से अवैध रूप से लकड़ी ले जा रहे वाहन को जब्त कर पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया है। ओड़िशा से लकड़ी का अवैध कारोबार चल रहा है, जो तोरपा-खूंटी के रास्ते रांची और अन्य स्थानों तक फैला है।
वाहन में 17 पीस साल बोटा बरामद
यह जानकारी तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ख्रिस्तोफर केरकेट्टा ने रविवार को अपने कार्यालय में आयोजित सवांददाता सम्मेलन में दी।
उन्होंने बताया कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी दल (Raiding party) ने शनिवार की रात को महिन्द्रा पिकअप वैन नंबर OD-14 AD-6280 को तोरपा में चेकिंग लगाकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन वाहन चालक द्वारा वाहन को तेजी से भगाने लगा। छापामारी टीम द्वारा उक्त वाहन को तोरपा से पीछा करते हुए कंडियोर के समीप से पकड़ा।
वाहन में 17 पीस साल बोटा बरामद किया। चालक राउरकेला जिले के वेदव्यास फरसा टोली निवासी आलोक पूर्ति को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया।
पकड़ाये व्यक्ति ने बताया कि वे लोग ओड़िशा से कीमती लकड़ी की अवैध तस्करी (Illegal Smuggling) कर रांची और अन्य जगहों के टिम्बर तक बराबर पहुंचाते हैं।
छापामारी दल में थाना प्रभारी प्रभात रंजन पाण्डेय, ASI जयदीप प्रसाद मेहता, वन विभाग के वनरक्षी मनोज सिंह, वनपाल नीतीश कुमार केशरी, हवलदार तेम्बा उरांव, आरक्षी प्रेम कुमार आदि शामिल थे।