Flood situation in Bihar: बिहार में गंगा, सोन और अन्य कई नदियों का पानी बढ़ने के कारण बाढ़ के हालात विकराल हो गए हैं। कई गांव में लोगों के घरों में पानी घुस गया है।
इसलिए परेशानी बढ़ गई है। डूबने से मौत के मामले तेजी से बढ़े हैं। बाढ़ के पानी में डूबकर 10 से अधिक लोगों की मौत बीते 24 घंटे में हुई है। कई लापता शव भी बरामद हुए। बाढ़ के पानी की वजह से बिजली के करंट से भी लोगों की मौत हो रही है।
करंट लगने से भी हो रही मौत
बाढ़ के पानी में डूबने से भागलपुर, बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय समेत कई जिलों में मौत हुई है। भागलपुर के नाथनगर में बीते दिनों डूबे तीन लोगों के शव बरामद किए गए हैं।
नाव हादसे में डूबे बच्चे का शव अब तक बरामद नहीं हो सका है। लखीसराय और खगड़िया में बाढ़ के पानी में नहाने की गलती किशोरों को भारी पड़ी।
लखीसराय के सूर्यगढ़ा अंतर्गत रामपुर से सुरजीचक जाने वाली सड़क में बलवा तड़ी पर के समीप स्नान की क्रम में पानी में डूबने से 17 वर्षीय किशोर अभिषेक कुमार की मौत हो गई।
बेगूसराय के मटिहानी अंतर्गत नयागांव थाना क्षेत्र के गोरगामा गांव में शौच जाने के क्रम में गोरगामा निवासी स्व रामोतार पोद्दार के 48 वर्षीय पुत्र भूषण पोद्दार की गंगा ढाब डूबने से मौत हो गई।