Hemant government shut down internet services : रविवार को रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हेमंत सरकार पर जबरदस्त हमला बोला। कहा कि एक ओर जहां CGL परीक्षा में कदाचार रोकने की आड़ में इंटरनेट सेवा बंद करने को सरकार की नाकामी करार दिया।
राज्य की हेमंत सरकार अब बिल्कुल अव्यावहारिक हो चुकी है और दमनकारी नीतियों पर चल रही है। सरकार द्वारा शारीरिक,मानसिक,आर्थिक हर रूप से झारखंडवासियों का दमन किया जा रहा है।
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दुर्गापूजा से पहले रांची के गांवों को सोलर लाइट से जगमग करने की योजना की जानकारी दी। बताया कि रांची लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न PSU से 2000 सोलर हाई मास्ट लाइट लगाए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है।
एक लाइट की कीमत लगभग 30 हजार रुपये है। यह सभी लाइट 15 फीट की ऊंचाई पर लगेगी, जिसमें 30-30 वॉट के 30 लाइट लगे होंगे।
संजय सेठ ने कहा कि इन सोलर लाइट को सरना स्थल, धूमकुडिया भवन, सामुदायिक भवन, अखड़ा, चौपाल, महत्वपूर्ण चौक चौराहा, पंचायत भवन, चबूतरा, हाथी प्रभावित क्षेत्र समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सबसे पहले लगाए जाएंगे।