रांची: रांची के पिठौरिया थाना क्षेत्र के नायक कॉलोनी में मूर्ति विसर्जन के दौरान बुधवार को एक युवक की मौत हो गयी।
वहीं घटना को लेकर पिठौरिया चौक के पास परिजन और ग्रामीण रोड जाम किया है।
मामले में पिठौरिया पुलिस और कांके प्रखंड विकास पदाधिकारी शीलवंत भट्ट के आश्वासन के बाद जाम हटा दिया गया है
युवक की मौत मामले में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पिठोरिया थाना क्षेत्र में संदेहास्पद स्थिति में पारसनाथ बेदिया नामक युवक की मौत हुई है। यह घटना नायक कॉलोनी में हुई है।
घटना की सूचना पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम और डीएसपी मुख्यालय-1 नीरज कुमार भी पहुंचे।
पुलिस ने मृतक के सिर का एक्स-रे कराया, लेकिन उसमें यह साफ नहीं हो सका है कि गोली लगी है या नहीं।
उसे गोली मारने की आशंका जताई जा रही। इस मामले में संदेहास्पद स्थिति बनी हुई है, युवक की मौत गोली लगने से हुई है या फिर किसी नुकीले हथियार से मारने से, इसका पता नहीं चल सका है।
एक्सरे कराने पर गोली नहीं दिखी है। इधर, पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हालांकि, अभी तक पुलिस ने इस मामले में किसी को पूछताछ के लिए हिरासत में नहीं लिया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक की मौत कैसे हुई है।
परिजनों ने मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।