Election Commission of India team: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand assembly elections) की तैयारियों की समीक्षा करने भारत निर्वाचन आयोग की टीम आज दो दिवसीय झारखंड दौरे पर रांची पहुंची है।
चुनाव आयोग की 12 सदस्यीय टीम आज सुबह 9 बजे रांची पहुंची। जिसके बाद CEC के रवि कुमार ने आयोग की टीम को रीसिव किया। मौके पर Jharkhand Police के वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे। चुनाव आयोग की टीम होटल रेडिशन ब्लू में रूकी हुई है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में दो निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार व डॉ सुखबीर सिंह संधु, तीन सीनियर डिप्टी इलेक्शन कमीश्नर धर्मेंद्र शर्मा, डिप्टी इलेक्शन कमीश्नर संजय कुमार और उनके सपोर्ट के लिए पांच पदाधिकारी अशोक कुमार, पंकज श्रीवास्तव, अनुज चांडक समेत कुल 12 सदस्यीय टीम रांची पहुंची है।
रेडिशन ब्लू में राजनीतिक दलों के साथ बैठक
बताते चलें चुनाव आयोग की टीम झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विभिन्न पहलुओं पर मंथन करेगी। चुनाव आयोग रांची के Hotel Radiance Blue में राजनीतिक दलों के साथ बैठक होगी।
इस बैठक में छह राष्ट्रीय पार्टियां आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी), इंडियन नेशनल कांग्रेस व नेशनल पीपुल्स पार्टी और तीन क्षेत्रीय पार्टियों आजसू पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल के प्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग बैठक होगी।