Kantatoli Flyover Construction work: नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव Sunil Kumar ने सोमवार को निरीक्षण के दौरान कांटाटोली फ्लाईओवर (Kantatoli Flyover) का काम कर रही एजेंसी और जुडको को 30 सितंबर तक काम पूरा करने का सख्त निर्देश दिया है।
उन्होंने कार्यरत एजेंसी DRA के प्रतिनिधि को स्पष्ट रूप से कहा कि हरहाल में 30 सितंबर तक योगदा मठ बहुबाजार से शांतिनगर कोकर तक कांटाटोली फ्लाईओवर का निर्माण कार्य व फ्लाईओवर पर यातायात शुरू करने के लिए सभी जरूरी प्रक्रियायें पूरी कर ली जायें।
जानिए कहां तक पहुंचा है फ्लाईओवर का काम
बताते चलें फ्लाईओवर को सभी 486 प्रीकास्ट सेगमेंटल बाक्स चढ चुके हैं। सभी बाक्सों को केबल से बांधते हुए विशेष ग्लू (गोंद) से जोड़ा गया है।
सेगमेंटल बाक्स को सड़क का रूप देने के लिए 50 एमएम का बिटुमिन लगाया जा चुका है। बिटुमिन के उपर 25 एमएम मास्टिक अस्फाल्ट का लेयर चढाने का काम अपने अंतिम चरण में चल रहा है।
वहीं फ्लाईओवर पर लाइट के लिए लगभग 125 बिजली के खंभे लगाने का काम भी जारी है। वहीं शांतिनगर कोकर के पास माइनर ब्रिज को चैड़ा करने का काम भी तेजी से किया जा रहा है।
वहीं सचिव सुनील कुमार को जुडको ने आश्वस्त किया कि 30 सितंबर तक माइनर ब्रिज का भी काम पूरा कर लिया जाएगा। फ्लाईओवर के नीचे भी Led Bulb लगाने का काम जारी है।
मुख्य फ्लाईओवर (Main flyover) पर यातायात शुरू कराने के बाद खादगढ़ा बस स्टैड के प्रवेश़द्वार के पास नामकुम एवं बस स्टैंड की ओर जाने के लिए रैंप का निर्माण होगा। इसी तरह लालपुर की ओर जाने के लिए पेट्रोल पंप के पास एक रैंप बनाया जाएगा।