Hezbollah targets in Lebanon: गाजा को तबाह करने के मंसूबे के बाद अब इजरायल लेबनान को तबाह करने के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। इजरायल ने वहां हिजबुल्लाह के आतंक के खिलाफ एक्शन लेते हुए दो दशकों में सबसे हेवी अटैक किया है। लेबनान में हिजबुल्लाह के 1600 ठिकानों पर एक साथ अटैक किया है।
अपने यहां जारी की इमरजेंसी
इंटरनेशनल मीडिया से पता चल रहा है कि इजरायली हमले में इतनी तबाही हुई कि लोग जान बचाकर भागते नजर आए। इजरायली हमले में मरने वालों की संख्या 500 पहुंच गई है, जिसमें 90 महिलाएं और बच्चे हैं। घायलों की संख्या हजारों में हैं। लेबनान स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। दूसरी ओर इजरायल ने अपने यहां भी एक हफ्ते की इमरजेंसी जारी कर दी है। इजरायल पर ईरान समर्थित हिजबुल्लाह के भी काउंटर अटैक का खतरा मंडरा रहा है।
पहले ही लोगों को चेतावनी दे चुकी थी सेना
आईडीएफ ने तस्वीरों के साथ बयान जारी किया कि लेबनान में हिजबुल्लाह ने आम लोगों के घरों को अपना शस्त्रागार बनाकर रखा था। सेना पहले ही आम लोगों को चेतावनी दे चुकी थी कि वे हिजबुल्लाह के ठिकानों से दूर चले जाएं। हमलों के कुछ घंटों बाद, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनानी लोगों से संपर्क किया और उनसे हिजबुल्लाह के लिए मानव ढाल न बनने का अनुरोध किया। इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के प्रस्ताव के बाद सोमवार शाम को यह घोषणा की गई। इस निर्णय को होम फ्रंट कमांड को बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर जारी किया गया है। इमरजेंसी आगामी 30 सितंबर तक जारी की गई है। घोषणा में कहा गया है, संघर्ष में हाल के घटनाक्रमों और पूरे देश में नागरिकों पर हमलों की उच्च संभावना के कारण यह निर्णय लिया गया है।