The student wrote obscene words on the board: धनबाद जिले के आठ लेन स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोवाडीह में शिक्षक दिवस पर 10वीं के एक छात्र ने अपनी शिक्षिका के बारे में बोर्ड पर अश्लील शब्द लिख दिए जिसके बाद स्कूल की छात्राओं ने मिलकर उस छात्र की पिटाई कर दी।
माता-पिता को स्कूल बुलाकर किया बेइज्जत
मामला यहीं शांत नहीं हुआ छात्र के माता-पिता को स्कूल बुलाकर चेतावनी देते हुए डांट फटकार लगाई गई साथ ही छात्र को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया। इधर घटना के बाद से छात्र के पिता मुन्ना राम सदमे में बीमार हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
इस संबंध में सोमवार को छात्र के पिता मुन्ना राम ने कहा कि उनके बेटे ने गलती की है। इसके लिए मैंने व मेरी पत्नी नीतू देवी ने माफी भी मांगी। इसके बाद भी हम लोगों को बेइज्जत किया गया। मेरे बेटे को स्कूल की लड़कियों से पिटवाया गया, यह गलत है। मुन्ना राम ने कहा कि सदमे में बीमार हो गया हूं। अपना इलाज करा रहा हूं।
बेटे की गलती थी इसलिए माफी भी मांगी
वहीं मां नीतू देवी ने भी कहा कि मेरे बेटे को उक्त महिला टीचर किसी न किसी बात पर डांटती थी, फिर भी हम लोगों ने बेटे की गलती मानते हुए माफी मांगी। इसके बाद भी तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया। बेटे को स्कूल की लड़कियों से क्यों पिटवाया गया। इसके लिए दोषी के खिलाफ कार्रवाई हो।