Kangana Ranaut again three Agricultural laws: मोदी सरकार ने जिन तीन कृषि कानूनों (Agricultural Laws) को किसानों के भारी विरोध के बाद वापस ले लिया था, उन्हें फिर से लाने की आवाज भारतीय जनता पार्टी की मंडी सांसद और मशहूर ऐक्ट्रेस Kangana Ranaut ने की है।
कंगना ने कहा कि तीनों कानून किसानों के हित में थे और उन्हें खुद इसे वापस लाने की मांग करनी चाहिए।
देश के 750 से ज्यादा किसान शहीद हुए
देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने कंगना रनौत के बयान पर आपत्ति जताई है। कांग्रेस ने X पर कहा, ‘किसानों पर लादे गए 3 काले कानून वापस लाने चाहिए।
BJP की सांसद कंगना रनौत ने यह बात कही। देश के 750 से ज्यादा किसान शहीद हुए, तब जाकर मोदी सरकार की नींद टूटी और ये काले कानून वापस हुए।
अब BJP के सांसद फिर से इन कानून की वापसी का प्लान बना रहे हैं। कांग्रेस किसानों के साथ है। इन काले कानून की वापसी अब कभी नहीं होगी, चाहे नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और उनके सांसद जितना जोर लगा लें।