Land Scam Accused bail petition Rejected : PMLA के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार की अदालत में जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money laundering cases) के आरोपी तलहा खान (Talha Khan) की ज़मानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई।
ED और बचाव पक्ष की ओर से बहस पूरी सुनने के बाद अदालत ने जमानत याचिका खारिज कर दी है।
दोनों कोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार
तलहा की ओर से अधिवक्ता स्नेह सिंह और ED की ओर से विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार ने बहस की। इससे पहले Talha Khan ने जमानत के लिए हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर कर चुके हैं लेकिन दोनों ही कोर्ट ने उसे जमानत देने से इनकार कर चुका है।
उल्लेखनीय है कि तलहा खान को ED ने 13 अप्रैल, 2023 को गिरफ्तार किया था। उस पर सेना के कब्जे वाली जमीन साहित रांची के अलग-अलग इलाकों में विवादित भूमि की फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खरीद-बिक्री में शामिल होने का आरोप है।