Jharkhand assembly elections : 8 अक्टूबर के बाद झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है। दो चरणों में चुनाव कराए जाने की संभावना है और चुनाव महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव के साथ होगा।
22 नवंबर तक काउंटिंग की प्रक्रिया भी पूरी करने की दिशा में तैयारी चल रही है। इलेक्शन कमीशन आफ इंडिया के दो दिनी झारखंड दौरे के बाद दिए गए संकट के आधार पर ऐसा समझा जा रहा है।
बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने मंगलवार को सभी आयुक्तों, जोनल आईजी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, डीआईजी, एसपी के साथ चुनाव की तैयारी पर बैठक की थी।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि आयोग झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है। बुधवार को जम्मू कश्मीर में मतदान होने जा रहा है। 26-27 सितंबर को आयोग की टीम महाराष्ट्र का दौरा करेगी। वहां से लौटने के बाद झारखंड विस चुनाव पर निर्णय लेगी।