Ranchi Sadar Hospital: झारखंड की राजधानी रांची के सदर अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके लिए राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर सदर अस्पताल को कई अवार्ड मिल चुके हैं। हाल ही में ईको फ्रेंडली अवार्ड, एनक्वाश, लक्ष्य जैसे अवार्ड मिल चुके हैं।
रांची सदर अस्पताल में इलाज की बेहतर व्यवस्था को जानने के लिए राज्य की 5 मेडिकल कॉलेज की टीम आएगी। निरीक्षण के दौरान टीम यह भी देखेगी कि यहां मरीजों को किस तरह से इलाज से लेकर दवाएं मुहैया कराई जा रही हैं।
हाल ही में अस्पताल को ईको फ्रेंडली अवार्ड मिल चुके हैं
इसके अलावा मरीजों को दी जाने वाली सुविधाएं और हॉस्पिटल मैनेजमेंट पर का भी जायजा लेगी। मालूम हो कि एनक्वाश के तहत सदर अस्पताल रांची को तीन साल तक 50-50 लाख रुपए सालाना मिलेंगे।
जिससे हॉस्पिटल में सुविधाएं बढ़ाने का काम जारी है। बता दें कि आयुष्मान योजना का लाभ मरीजों को देने के मामले में सदर अस्पताल रांची देश के बड़े सरकारी अस्पतालों की सूची में जगह हासिल कर चुका है।