कोलकाता: पारा शिक्षकों के प्रदर्शन के बाद सीएम ममता बनर्जी के आवास की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है।
सीएम के आवास और उसके आसपास 7 नये पुलिस पिकेट बनाये गये हैं।
जेल के वाच टावर को और सक्रिय किया गया है। साथ ही आदिगंगा में निगरानी के लिए मोटर बोट को तैनात कर दिया गया है।
70 दिन से चल रहाआंदोलन
प्रदर्शन के एक दिन बाद पूरे इलाके की सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गयी। सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जवानों को तैनात कर दिया गया है।
अलीपुर जेल के वाच टावर से भी मुख्यमंत्री आवास और उसके आसपास के इलाकों पर गहन नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं।
बता दें है कि बंगाल चुनाव से पहले राज्य के सवा लाख से अधिक पारा शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन कर रहे हैं।
साल्ट लेक स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय के बाहर 70 दिन से उनका आंदोलन चल रहा है। दो दिन पहले बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के सामने ही पारा टीचर्स ने उनका विरोध किया और उनके खिलाफ नारेबाजी की थी।
बता दें कि मंगलवार को समान काम के लिए समान वेतन की मांग कर रहे महिला पारा शिक्षक समेत 8 शिक्षक छाती भर पानी में उतर गये और पोस्टर के जरिए मुख्यमंत्री को अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाए थे।
पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारी शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया था।