RPF Arrested an Accused with liquor: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने शराब के साथ Hatiya Railway Station से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ़्तार आरोपी का नाम शुभम कुमार है। वह बिहार के वैशाली का रहने वाला है।
उपनिरीक्षक Deepak Kumar ने बुधवार को बताया कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर RPF के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार ने ट्रेनों की जांच के निर्देश दिए है।
आरोपित को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया
इसी क्रम में RPF टीम ने हटिया स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म संख्या दो पर संदेहास्पद अवस्था में खड़े एक व्यक्ति को देखा और उसके सामानों की जांच की। जांच के दौरान उसके बैग से 24 शराब की बोतल बरामद की गई।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह शराब की बोतल को लेकर ट्रेन से बिहार में ऊंचे मूल्य पर बेचने के लिए ले जा रहा था। इसके बाद जब्त शराब और आरोपित को उत्पाद विभाग (Product Department) को सौंप दिया गया।