पाकुड़: सदर प्रखंड परिसर स्थित विधायक कार्यालय में कांग्रेस की ओर से गुरुवार को जमीन संबंधी समस्याओं के निपटारे को लेकर शिविर का आयोजन किया गया।
प्रभारी जिलाध्यक्ष गुलाम अहमद बकुल के नेतृत्व में आयोजित शिविर में प्रमोद डोकानिया, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष शाहीन परवेज, मुखिया मंसारुल हक, सोशल मीडिया जिला को-ऑर्डिनेटर नलिन मिश्रा, बिलाल शेख मौजूद थे।
मौके पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पहुंचे फरियादियों से आवेदन लिए गए।
मौके पर गुलाम अहमद बकुल ने कहा कि स्थानीय विधायक सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निर्देश पर शिविर आयोजित की गई है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का मकसद है लोगों की समस्याओं का समाधान करना।
साथ ही कहा कि आम जनता अगर जमीन से संबंधित समस्या से परेशान है, तो उनकी समस्याओं का समाधान करना हमारी जिम्मेवारी बनती है कि संबंधित अधिकारियों के सहयोग से उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए।
साथ ही ऐसे शिविरों के जरिए लोगों की समस्याओं को गहराई से जाना जा सके।
ताकि जानकारी के अभाव में लोग बेवजह परेशान न हों।
हमारी सोच है कि लोगों की समस्याओं को ऐसे शिविरों के जरिए ही बेहतर ढंग से समझा और जाना जा सकता है।