Train Accident in Bokaro : बोकारो के तुपकाडीह (Tupkadih) में आज गुरुवार की सुबह तुपकाडीह-चंद्रपुरा बीच मेन लाइन पर एक Train Accident हो गया।
Bokaro से लोहा लेकर जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी (Derail) हो गए।
दुर्घटना के बाद ट्रेन पर लोड लोहा चारों ओर फैल गया है। इस कारण उस रूट पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।
हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हाताहात होने की कोई सूचना नहीं है। इसमें इंजन सहित करीब 50 कोच लगे हुए थे। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी, रेलवे सुरक्षा बल व रेल पुलिस मौके पर पहुंची।
इन ट्रेनों का परिचालन हुआ प्रभावित
बताते चलें इससे वंदे भारत एक्सप्रेस, धनबाद इंटरसिटी, झालदा-मुरी सहित अन्य ट्रेन का परिचालन प्रभावित हुआ है।