Case of four Al-Qaeda suspects: अलकायदा के चार संदिग्धों के मामले में कल यानी 27 सितंबर को कोर्ट में सुनवाई होगी। इस बीच यह सूचना मिल रही है कि इस केस के पांच गवाह कोर्ट में दो तिथियां से हाजिर नहीं हुए हैं। इसलिए इसे कोर्ट ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस को नोटिस जारी कर सकता है।
गवाही की प्रक्रिया में है केस
अभियुक्त अब्दुल सामी उर्फ उज़रत उर्फ हासन, मोहम्मद अब्दुल रहमान उर्फ मौलाना मंसूर उर्फ कटकी, अब्दुल मसूद अकरम शेख उर्फ मासूद एवं राजू उर्फ नसीम अख्तर एवं कलीमुद्दीन मुजाहिद्दीन आरोपी हैं।
यह केस गवाही की प्रक्रिया में है। इस संदर्भ में एक मामला 25 जनवरी 2016 को बिष्टूपुर थाने में दर्ज किया गया था। मामला अलकायदा के इंडियन सब कांटीनेंट के झारखंड में विस्तार से संबंधित है।