Tribal Lohra community Met CM: मुख्यमंत्री Hemant Soren से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आदिवासी लोहरा समाज (Tribal Lohra community) के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को अपनी भावनाओं से अवगत कराया।
मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में आदिवासी लोहार समाज सामाजिक संगठन के संरक्षक रामचरण तिर्की, मधु तिर्की और महादेव लोहरा, अध्यक्ष ठुमा तिर्की, संजय लोहरा, अनूप लोहार, राजन लोहार, कलेश लोहार, संगीता देवी, चंद्रावती देवी, चंद्रावती तिर्की और लक्षण देवी शामिल थीं।