Bail petition of Accused Shekhar: फर्जी दस्तावेज के सहारे जमीन की खरीद-बिक्री के आरोपित जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा (Shekhar Kushwaha) उर्फ शेखर प्रसाद महतो की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर PMLA कोर्ट में गुरुवार को आंशिक सुनवाई हुई।
अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 1 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की है। आरोपित ने जमानत की गुहार लगाते हुए 13 सितंबर को याचिका दाखिल की है।
उस पर बड़गाईं के गाड़ी मौजा की 4.83 एकड़ जमीन में फर्जीवाड़ा (Fraud in land) करने का आरोप है। ED ने उसे 12 जून को गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में है।