रांची: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका और जेल मैनुअल उल्लंघन के मामले में झारखंड हाईकोर्ट में 19 फरवरी को सुनवाई होगी।
जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई के लिए याचिका सूचीबद्ध किया गया है।
उल्लेखनीय है कि चारा घोटाला के दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू यादव की ओर से जमानत याचिका दायर की गई है।
उनके ओर से बताया गया है कि उनकी आधी सजा पूरी कर ली गई है।
अदालत ने उन्हें आधी सजा पूरी कर लिए जाने से संबंधित निचली अदालत की सर्टिफाइड कॉपी अदालत में पेश करने को कहा है।
दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई के विशेष अदालत से उन्हें 7 साल की सजा दी गई है।
वहीं, जेल मैनुअल के उल्लंघन मामले में दायर याचिका पर भी कोर्ट में सुनवाई होनी है।
पूर्व में हाई कोर्ट ने लालू प्रसाद के स्वास्थ्य के बिंदु पर रिम्स से जानकारी मांगी थी, लेकिन रिम्स की ओर से अदालत में यह जानकारी नहीं दी गई थी, जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें एक मौका देते हुए फिर से लालू की स्वास्थ रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
उस पर भी 19 फरवरी को सुनवाई होनी है। 19 फरवरी को होने वाली सुनवाई पर लालू के परिजनों और उनके समर्थकों की नजर है।
उन्हें उम्मीद है कि लालू के अस्वस्थ और आधा सजा पूरी होने की वजह से उन्हें जमानत मिलेगी। फिलहाल उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा।