Redmi Watch 5 Lite Smartwatch: Xiaomi ने भारतीय मार्केट में अपनी लेटेस्ट स्मार्ट वॉच Redmi Watch 5 Lite लॉन्च कर दी है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग, बड़ा AMOLED डिस्प्ले के अलावा ढेरों शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे।
कंपनी का दावा है कि इसमें Best-in-segment Noise Cancellation का सपोर्ट दिया गया है, जिससे आसानी से कॉलिंग की जा सके। इतना ही नहीं इसमें GPS भी दिया गया है।
Redmi Watch 5 Lite के शानदार फीचर्स
नई Smartwatch में मटैलिक डिजाइन दिया गया है और 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स मिलते हैं। इसके अलावा 24X7 हेल्थ मॉनीटरिंग का का फायदा भी दिया जा रहा है।
यह वियरेबल 5ATM यानी कि 50 मीटर की गहराई तक वाटर रेसिस्टेंस ऑफर (Water Resistance Offer) करता है। इस वियरेबल में बिल्ट-इन Alexa सपोर्ट भी दिया गया है। Redmi Watch 5 Lite में में 18 दिनों की बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है और इसमें 470mAh क्षमता वाली बैटरी मिलती है।
Redmi Watch 5 Lite के स्पेसिफिकेशंस
Redmi Smartwatch में 1.96 इंच का AMOLED डिस्प्ले 600nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। इसमें 200+ वॉच फेसेज दिए गए हैं।
Watch में हार्ट रेट सेंसर के अलावा ब्लड ऑक्सीजन मॉनीटर, एक्सेलेरोमीटर और जायरोस्कोप सब मिलते हैं। बिल्ट-इन माइक्रोफोन और ENC के साथ इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट भी मिलता है और ऐक्टिविटी ट्रैकिंग से लेकर स्लीप मॉनीटरिंग तक किया जा सकता है।
18 दिनों तक की बैटरी लाइफ
Redmi Watch 5 Lite में 50 से ज्यादा विजेट कस्टमाइजेशन (Widget customization) का विकल्प मिल जाता है। इसमें ऐप, नाइट मोड, DND मोड, थिएटर मोड, वाटर क्लीनिंग मोड, फाइंड योर फोन, टॉर्च, शटर, कैमरा, इवेंट्स, अलार्म, स्टॉपवॉच और टाइमर वगैरह सब मिलते हैं।
इसकी 470mAh क्षमता वाली बैटरी के साथ 18 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है और Heavy uses के बाद भी इससे 12 दिनों तक का बैकअप मिल सकती है।
जानिए Redmi Watch 5 Lite की कीमत
Xiaomi की नई Smartwatch को ब्लैक और लाइट गोल्ड कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। इसकी कीमत 3,999 रुपये रखी गई है।
हालांकि, अभी इसे 3,499 रुपये के ऑफर प्राइस पर खरीदा जा सकता है और यह कंपनी की Website पर उपलब्ध है।