Panjab Sindh Bank Recruitment : बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए पंजाब एंड सिंध बैंक (Panjab and Sindh Bank) में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।
इस बैंक ने कुछ समय पहले स्पेशलिस्ट ऑफिसर (Specialist Officer) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे।
इन पदों पर आवेदन के लिए एक बार फिर आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ाई जा चुकी है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 213 पदों पर योग्य कैंडीडेट्स की नियुक्ति होगी।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2024 है।
पदों का ब्यौरा
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी ऑफिसर, ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर, सॉफ्टवेयर डेवलपर ऑफिसर, साइबर सिक्योरिटी ऑफिसर, अकाउंट्स ऑफिसर, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन मैनेजर, डिजिटल मार्केटिंग सीनियर मैनेजर जैसे कई पदों पर भर्ती की जाएगी।
इन सभी के लिए आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा पद के मुताबिक है और अलग-अलग है। बेहतर होगा इस बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आप नीचे दिए ऑफिशियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर लें।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए जनरल, EWS और OBC कैटेगरी के कैंडिड्टस को 850 रुपये शुल्क देना होगा। SC, ST और PWBD के लिए शुल्क 100 रुपये है। सेलेक्शन दो राउंड की परीक्षा के बाद होगा।
सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा। दोनों चरण पास करने पर ही चयन होगा।
वेतन
इन पदों पर सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के हिसाब से है। जैसे ऑफिसर जेएमजीएस I पद की सैलरी महीने के 48 हजार से लेकर 85 हजार तक है।
वहीं चीफ मैनेजर एसएमजीएस IV पद की सैलरी 1 लाख 20 हजार रुपये तक है। इसी तरह बाकी पदों की सैलरी भी भिन्न है। विस्तार में जानकारी नोटिस से पायी जा सकती है।