Death in a land dispute : जमीन विवाद में गुरुवार को टोंटो थाना अंतर्गत बांदाझारी गांव निवासी 70 साल के नागु सिरका को गांव के ही सतारी सिरका ने पत्थर से मारकर मौत के घाट उतार दिया।
बताया जाता है कि सुबह नागु सिरका शौच के लिए जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में सतारी से मुलाकात हो गई। सतारी ने नागु सिरका को गाली गलौज करते हुए पत्थर से प्रहार कर दिया। आज जमीन पर गिरे और तुरंत उनकी मौत हो गई।
जानकारी मिलते ही टोंटो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाइई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।