Jharkhand weather: झारखंड का मौसम एक बार फिर मानसूनी (Monsoon) मिजाज में आ चुका है। बंगाल की खाड़ी में निम्न दवाबवाला क्षेत्र बनने से अभी झारखंड के सभी इलाके में बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने एक बार फिर बंगाल की खाड़ी में दो अक्तूबर से निम्न दवाब का क्षेत्र बनने की संभावना व्यक्त की गयी है. इससे तीन अक्तूबर से सात अक्तूबर तक झारखंड में बारिश (Rain in Jharkhand) हो सकती है, जिससे दुर्गा पूजा में खलल पड़ने की संभावना है.
कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना
इधर, गुरुवार को साहिबगंज में सबसे अधिक 106 मिमी बारिश हुई. जबकि रांची व आसपास के इलाके में बादल छाये रहे तथा छिटपुट बारिश हुई.
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार सुबह कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. खास कर राज्य के उत्तर-पूर्वी, उत्तर-पश्चिम तथा दक्षिण-पूर्वी भाग में भारी बारिश को देखते हुए Yellow Alert जारी किया है. शनिवार से रांची और आसपास के इलाके में मौसम साफ होने की संभावना जताई जा रही है.