रांची: कृषि विभाग में जॉब दिलाने का झांसा देकर बोकारो रेलवे कॉलोनी के डीएस कॉलोनी निवासी चिंटू कुमार से सात लाख रुपए ठगी किए जाने का मामला सामने आया है।
जमशेदपुर के एक गिरोह ने 7 लाख रुपए की ठगी कर ली।
इसे लेकर बालीडीह थाने में पीड़ित ने जमशेदपुर के रहने वाले अभिनंदन कुमार, उसके भाई अभय कुमार और देवाशीष माणिक उर्फ प्रभात कुमार पर मुकदमा दर्ज कराया है।
उसने बताया कि तीन लाख रुपए उसने कैश दिए थे।
उसके बाद के सभी रुपए अभिनंदन के दिए गए अकाउंट में ट्रांसफर किया।
क्या है मामला
पुलिस को बताया कि टाटा जाने के क्रम में अभिनंदन से उसका परिचय हुआ था। उसने बताया कि वह प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में काम करता है।
उसमें कई लोगों की नौकरी लगवा रहे हैं। अगर उसे भी काम करना है, तो उसकी भी नौकरी लगवा देंगे।
इसमें उसे हर माह 30 हजार रुपए वेतन भी मिलेगा।
उसी दौरान अभिनंदन ने कृषि विभाग में काम करने वाले देवाशीष माणिक उर्फ प्रभात कुमार से मोबाइल पर बात भी करवाई।
इस बीच 5 जुलाई को अभिनंदन का सुबह में फोन आया।
उसने जल्द रांची आकर देवाशीष से मिलने की बात कही।
रांची के प्रोजेक्ट भवन के पास अभिनंदन मिले और 15 जुलाई तक तीन लाख रुपए जमा करने की बात कही।
उसके बाद नौकरी का प्रॉसेस शुरू होने की बात कही।