हजारीबाग: भारतीय कर्मचारी मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विवेक वाल्मिकी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर नगर निगम की आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्य करनेवाले सफाईकर्मियों के बकाए मानदेय का भुगतान कराने की मांग किया है।
मुख्यमंत्री को भेजे पत्र विवेक वाल्मिकी ने कहा है कि दो सौ सफाईकर्मियों व चालीस ड्राइवरों के बकाए मानदेय का भुगतान नहीं होने के कारण वे मानसिक तनाव में जीवनयापन कर रहे हैं।
साथ ही आउटसोर्गिंग कंपनी के सफाईकर्मियों को कार्य से भी निकाल दिया गया है।
मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विवेक वाल्मिकी ने कहा कि कोरोना संकट के काल में सफाईकर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बेगैर साफ-सफाई का कार्य किया, लेकिन उनके मानदेय का भुगतान नहीं किया गया।
श्री वाल्मिकी ने यह भी आरोप लगाया कि नगर निगम प्रशासन एवं आउटसोर्सिंग कंपनी के बीच विवाद है, जिसका खामियाजा सफाईकर्मियों को भुगतना पड़ रहा है।