धनबाद: निरसा कांटा निवासी अविनाश मिश्र ने जमीन का म्यूटेशन कराने के लिये अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी पूरण राय को छह माह पहले आवेदन दिया था।
राजस्व कर्मचारी द्वारा टालमटोल किया जाता रहा। म्यूटेशन के बारे में मिश्र ने गुरूवार को राजस्व कर्मचारी पूरण राय से पूछा तो वह आग बबूला हो गये, इतने में राजस्व कर्मचारी के तीन चार दलाल उस पर टूट पड़े, जम कर मारपीट की।
घटना की सूचना पाकर निरसा थाना प्रभारी सुभाष सिंह निरसा प्रखंड पहुंचे और दोनों को थाना ले गए।
घटना के पूर्व मासस के नेता सुखेश मुखर्जी जमीन के मामले में अंचलाधिकारी एम एन मंसूरी से बात करने गए थे, बात बात में बात बढ़ गई।
सीओ ने उन पर कई धाराओं के तहत निरसा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करा दी।