Sahibganj Ganga River Water level : झारखंड के साहिबगंज में लंबे समय तक गंगा नदी के जलस्तर (Ganga River Water level) के बढ़ने के बाद अब इसमें गिरावट की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
नदी का जलस्तर यहां अधिकतम 28.42 मीटर पर पहुंच गया था। धीरे-धीरे घटे घटे शनिवार तक यह 27.95 मीटर तक आ गया है।
फिर बढ़ सकता है जलस्तर
बता दें कि बिहार की कोसी और सीमांचल की नदियों में भारी बारिश (Rain) के कारण वाटर लेवल बढ़ गया है। आज यानी शनिवार को ही कोसी बराज को खोला जाना है, जिससे 6 लाख 81 हजार 639 क्यूसेक पानी भागलपुर के कुरसेला के पास गंगा में कोसी नदी का पानी मिलेगा।
इससे गंगा नदी में अचानक बढ़ आ सकता है। जनसपंर्क विभाग ने DC के हवाले से नोटिस जारी किया है कि प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग, पटना के बेतार संवाद संख्या- एन आर सं.-160 के सूचनानुसार कोसी बेसीन (Kosi Basin) के जलग्रहण क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षापात के कारण साहिबगंज जिला अंतर्गत दियारा समेत अन्य क्षेत्रों में बाढ़ के कारण जनजीवन अत्यधिक प्रभावित हुआ है।
जिला प्रशासन ने जिला नियंत्रण कक्ष, साहिबगंज के हेल्पलाइन नंबर 9006963963, 9631155933, 9065370630, 06436-356485, 06436-222101, 06436-222202 जारी किया है।
जिला टास्क फोर्स की टीम पहुंची
जिला टास्क फोर्स की टीम (District Task Force Team) दियारा पहुंच गई है और वहां की स्थिति से अवगत कराकर लोगों को सूखे और ऊंचे स्थानों पर पहुंचाने की कवायद में जुट चुकी है।
सदर प्रखंड के दियारा रामपुर, गदाई दियार, गरम टोला, लालबथानी और राजमहल के अनुमंडल क्षेत्र और उधवा के दर्जनों पंचायत दियारा क्षेत्र में है। सभी को निकालने का प्रयास चल रहा है।