Dead body of Young Man: चतरा जिले के प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय में एक युवक का शव (Dead Body) पेड़ से लटकता मिला है। युवक की पहचान प्रतापपुर के हुमाजांग पंचायत के नवरतन पुर निवासी रंजीत कुमार (32) के रूप में हुई है।
वह प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय में फोटो स्टेट का दुकान चला रहा था। शुक्रवार रात्रि में दुकान बंद करने के बाद वह घर के लिए निकला था। घर नहीं पहुंचने के बाद परिजन आसपास खोजबीन की और पुलिस को सूचना दी।
शव मिलने से सनसनी फैल गई
शनिवार को सुबह प्रखंड मुख्यालय में ब्लॉक कार्यालय के समीप बैंक आफ इंडिया के बगल में एक पेड़ से लटकते हुए उसका शव मिला। शव मिलने से यहां सनसनी फैल गई।
नाराज परिजनों और आसपास के लोगों ने प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय में महावीर मंदिर चौक के समीप मृतक के शव के साथ प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप है कि रंजीत की हत्या (Murder) कर शव को पेड़ में लटका दिया गया है।
सरकारी नौकरी, मुआवजे की मांग को व हत्यारे की पहचान कर गिरफ्तारिक को लेकर परिजन व अन्य प्रदर्शन कर रहे हैं। सुबह से लेकर समाचार लेकर जाने तक प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय की सभी दुकानें बंद है और आवागमन भी लोगों ने ठप करा दिया है।