रांची दुर्गा पूजा समिति ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात, पूजा पंडालों में प्रशासनिक सहयोग का मिला आश्वासन

News Update
1 Min Read

Ranchi Durga Puja Committee met CM Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री Hemant Soren से आज शनिवार को कांके रोड स्थित उनके आवासीय कार्यालय में रांची महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को दुर्गा पूजा के विभिन्न पंडालों में सपरिवार पहुंचकर माता रानी के दर्शन करने का निमंत्रण दिया साथ ही CM हेमंत सोरेन को मां दुर्गा की प्रतिमा और चुनरी भेंटकर सम्मानित किया गया।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से प्रशासनिक सहयोग की अपेक्षा की

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से प्रशासनिक सहयोग की अपेक्षा की, और राज्य सरकार की ओर से हर साल की तरह इस साल भी पूरा सहयोग मिलने की उम्मीद जताई।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूजा समितियों को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिलेगा, और सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी।

इस अवसर पर रांची महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति (Sri Durga Puja Committee) के संयोजक अजीत सहाय और अन्य प्रमुख सदस्य भी उपस्थित थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article