Government Employees Can Get a Big Gift: झारखंड में अभी विधिवत चुनाव आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तिथि की घोषणा नहीं की गई है, पर पूरा माहौल चुनावमय हो चुका है।
विपक्ष के कठोर निशाने पर CM हेमंत हैं, तो CM के निशाने पर BJP की पूरी शक्ति और रणनीति। CM Hemant Soren लगातार अलग-अलग वर्गों के वोट बैंक को साध रहे हैं।
इस क्रम में यह नई जानकारी मिल रही है कि वह जल्द ही सरकारी कर्मचारियों को बड़ा गिफ्ट देंगे। उनके रिटायरमेंट एज को 60 से 62 करने की घोषणा वह करने वाले हैं।
कैबिनेट की हो सकती है स्पेशल मीटिंग
मुख्यमंत्री की ओर से की जाने वाली घोषणा के पहले हर तरफ से हर स्तर पर मंथन किया जा रहा है। रायज्ञली जा रही है। यदि सहमति बन गई तो कैबिनेट की स्पेशल मीटिंग (Special Cabinet Meeting) बुलाकर इस संबंध में मुख्यमंत्री घोषणा कर सकते हैं।
अगर ऐसा होता है तो हेमंत सरकार राज्य गठन के बाद पहली सरकार होगी, जो अपने पांच साल के कार्यकाल में राज्यकर्मियों के हित में दूसरा बड़ा फैसला लेगी।
इससे पहले सरकार राज्यकर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू कर चुकी है। अब इस फैसले से राज्यकर्मी राज्य कर्मियों को और 2 साल अधिक नौकरी करने का चांस मिलेगा।
सबसे अधिक कर्मचारी गृह विभाग में
राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में फिलहाल लगभग 1.70 लाख स्थायी अधिकारी और कर्मचारी काम कर रहे हैं। गृह विभाग में करीब 76 हजार, प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग में 51 हजार कर्मी कार्यरत हैं।
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में 8300, भू-राजस्व विभाग में 6700, विधि विभाग में 5800, जल संसाधन में 4 हजार कर्मी काम कर रहे हैं।
सरकारी आंकड़े बता रहे हैं कि झारखंड में अगले पांच साल में कुल 26 हजार 509 कर्मी सेवानिवृत्त हो जाएंगे। वर्ष 2025 में 5335, वर्ष 2026 में 4961, वर्ष 2027 में 4915, वर्ष 2028 में 5608, वर्ष 2029 में 5690 कर्मचारी सेवानिवृत हो जाएंगे।