Encounter in Jammu Kashmir : रविवार को दोपहर में तलाशी अभियान (Search Operation) के दौरान बिलावर तहसील के कोग-मंडली गांव में मुठभेड़ (Encounter) स्थल से एक आतंकी Dead Body बरामद हुई है।
जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने बताया कि तीन से चार विदेशी आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद शनिवार को गांव में तलाश अभियान शुरू किया गया।
इसके बाद शनिवार शाम को सुरक्षाबलों तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया।
जैन ने बताया कि मुठभेड़ में हेड कांस्टेबल बशीर अहमद शहीद हो गए और दो अधिकारी- एक पुलिस उपाधीक्षक और एक सहायक उपनिरीक्षक घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि दोनों अधिकारियों की हालत स्थिर है। पूरे इलाके में सुरक्षाबलों की कड़ी घेराबंदी है और इलाके में छिपे तीन-चार विदेशी आतंकवादियों को ढेर करने के लिए अभियान जारी है।
उन्होंने कहा कि एक मकान में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली और इसके बाद एक अभियान शुरू किया गया जो, जारी है।