Mallikarjun Kharge’s health Deteriorated: रविवार को चुनावी कार्यक्रम में मंच पर भाषण देते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) की अचानक तबीयत खराब हो गई।
पार्टी नेताओं ने उनका हाथ पकड़कर कुर्सी पर बैठाया। पार्टी नेताओं ने बताया कि अब उनकी हालत स्थिर है। डॉक्टरों ने चेकअप किया तो उनकी स्थिति ठीक हो गई और उन्होंने फिर से भाषण देना शुरू किया।
गुलाम अहमद मीर को आया चक्कर
कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर (Ghulam Ahmed Mir) ने बताया कि खड़गे जसरोटा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्हें बेचैनी और चक्कर आने लगा। उनके सहयोगियों ने उन्हें कुर्सी पर बैठाने में मदद की।
तबीयत बिगड़ने से पहले रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा, ”जम्मू-कश्मीर के लोगों ने ठान लिया है कि इस बार कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के गठबंधन को सरकार में लेकर आना है।
BJP के लोग यहां आकर भड़काऊ भाषण देते हैं। BJP ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से बहुत सारे वादे किए, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। अब अमित शाह कहते हैं कि हम पांच लाख नौकरियां देंगे। लेकिन सवाल है कि 10 साल में आपने क्या किया, क्यों नौकरियां नहीं दी।