Militants set fire to 5 Hiva in Hazaribagh : 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी को हजारीबाग आना है। उनके आगमन से पहले सोमवार की दे रात लगभग 2 बजे हजारीबाग के केरेडारी टंडवा मुख्य पथ पर 5 हाइवा को आग के हवाले कर दिया।
सूचना मिलने के बाद मंगलवार की सुबह बड़कागांव एसडीपीओ कुलदीप कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, थाना प्रभारी अजित कुमार,NTPC के अधिकारी रोहित पाल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
कई राउंड की फायरिंग
जानकारी के अनुसार, हजारीबाग के स्टाफ होटल से थोड़ा आगे केरेडारी टंडवा मुख्य मार्ग पर देर रात अचनक कुछ उग्रवादी आ धमके और वहां पर मौजूद चालकों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने कई राउंड फायरिंग कर 5 हाइवा को आग के हवाले कर दिया। उग्रवादी करीब 8 से 9 की संख्या में थे। घटना के बाद से इलाके में दशहत का माहौल है।
कल पीएम का क्या है कार्यक्रम
PM मोदी बुधवार को हजारीबाग में विनोबा भावे विवि परिसर में ‘पीएम जनजातीय उन्नत ग्राम योजना’ का शुभारंभ करेंगे। झारखंड में इसके लिए 4000 गांवों को चुना गया है।
PM कई एकलव्य विद्यालयों का उदघाटन करेंगे। ‘PM जनमन कार्यक्रम’ का शुभारंभ करेंगे।BJP के ‘परिवर्तन यात्रा महासभा’ को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से हजारीबाग से वापस रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट लौटेंगे। फिर स्पेशल एरोप्लेन से दिल्ली लौट जाएंगे।