इजरायली सेना का दावा, हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के साथ 20 से ज्यादा आतंकवादी को मार गिराया

News Update
2 Min Read

More than 20 Terrorist Killed : इजरायली सेना लेबनान में लगातार हवाई हमले कर रही है। बीते दिनों हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत (Nasrallah’s death) के बाद संगठन की कमर टूट गई। इजरायल ने बंकर में छिपे नसरल्लाह को निशाना बनाकर कई मिसाइलों से अटैक किया था।

Video में नसरल्लाह के शव को निकालते हुए दिखाया गया

अब हिजबुल्लाह ने हसन नसरल्लाह का शव बेरूत के दक्षिण में दहिया से बरामद कर लिया है। शव निकालने का एक वीडियो सामने आया है। नसरल्लाह के शव का Video लेबनान की एक TV न्यूज चैनल ने जारी किया है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ हैंडल पर जारी इस Video में नसरल्लाह के शव को निकालते हुए दिखाया गया है। कुछ सेकंड के इस Video में देखा जा सकता है कि कई फीट के गहरे गड्ढे से हिजबुल्लाह चीफ की बॉडी को निकाला जा रहा है। चारों ओर मलबा नजर आ रहा है।

इस बीच इजरायली सेना (Israeli Army) ने दावा किया है कि बेरूत में अपने हमलों में उसने हसन नसरल्लाह के साथ हिजबुल्लाह के 20 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया है।

बयान के मुताबिक मारे गए अन्य लोगों में नसरल्लाह की सुरक्षा इकाई के निदेशक इब्राहिम हुसैन जाजिनी, समीर तौफीक दीब, अब्द अल-अमीर मुहम्मद सब्लिनी और अली नाफ अयूब शामिल हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article