CO Jai Kumar Ram Surrendered: कांके के CO जय कुमार राम (CO Jai Kumar Ram) ने जमीन घोटाला मामले में आज मंगलवार को रांची की विशेष PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
इसके बाद उन्होंने जमानत याचिका दाखिल करते हुए एक लाख रुपये का बेल बॉन्ड प्रस्तुत किया, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। Jai Kumar Ram की ओर से उनके वकील विद्युत चौरसिया ने पैरवी की।
बताते चलें कांके लैंड स्कैम (Kanke Land Scam) से जुड़े इस मामले में जय कुमार राम समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हाल ही में आरोप पत्र दायर किया था, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की संभावना बनी हुई थी।