पाकुड़: छत्तीसगढ़ व ओड़िसा राज्य के तर्ज पर झारखंड में भी पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग को लेकर झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन से जुड़े जिले के मीडिया कर्मियों ने गुरुवार को सीएम के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा।
इसका नेतृत्व वरिष्ठ पत्रकार सह एसोसिएशन के जिला प्रभारी कृपासिंधु तिवारी ‘बच्चन’ ने किया।
मौके पर उन्होंने बताया कि राज्य में आए दिन मीडिया कर्मियों को कभी झूठे मुकदमों में फंसाया जाता है तो कभी उन पर जानलेवा हमले किए जाते हैं।
पिछले पांच वर्षों के दौरान दो दर्जन से ज्यादा ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।बगैर सुरक्षा कानूनों के मीडिया कर्मियों की विभिन्न माध्यमों से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन किया जा रहा है।
जेजेए मुख्यमंत्रीहेमंत सोरेन से मांग करता है कि इसके मद्देनजर राज्य स्तरीय एक समिति का गठन करें, जिसमें डीजीपी स्तर के पदाधिकारी, एसपी के अलावा एक महिला समेत तीन वरिष्ठ मीडिया कर्मी भी शामिल हों।
साथ ही कहा कि उक्त समिति में शामिल मीडिया कर्मियों का कार्यकाल दो वर्षों का हो तथा दुबारा किसी को शामिल न किया जाए।ताकि पत्रकार उत्पीड़न के मामलों का त्वरित व निष्पक्ष निष्पादन हो सके।