खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित जिला योजना कार्यकारिणी समिति की बैठक में वित्तीय वर्ष 2020.21 के लिए जिला योजना अनाबद्ध निधि के तहत योजनाओं के चयन को लेकर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान अनाबद्ध निधि से महत्वपूर्ण योजनाओं के चयन के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि चयनित योजनाओं को जिला योजना समिति की बैठक में स्वीकृत करा कर उसका क्रियान्वयन कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कई ऐसी योजनाएं हैंए जिसका क्रियान्वयन आमजनों के हित के लिए अति आवश्यक है, ऐसी योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर चयन किया जायेगा।
उपायुक्त ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य है कि आमजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्हें योजनाओं के माध्यम से सीधे रूप से लाभान्वित किया जा सके।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि समुचित कार्य प्रारूप तैयार किया जाए ताकि योजनाओं को स्वीकृति दी जा सके एवं उसका उचित क्रियान्वयन सुनिश्चित हो पाए।