Dharna at Palamu Collectorate: लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) में गठित कोषांगो में कार्यरत पदाधिकारियों एवं कर्मियों को एक माह के मूल वेतन के समतुल्य राशि मानदेय के रूप में भुगतान किए जाने का निर्देश प्राप्त था, जिसके आलोक में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा एक माह पूर्व ही सभी पदाधिकारियों को मानदेय का भुगतान कर दिया गया, जबकि अन्य कोषांगो में कार्यरत तृतीय वर्ग एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को अब तक लगभग 25 प्रतिशत कर्मी को ही मानदेय का भुगतान किया गया है, जिसमें 10 प्रतिशत कर्मी को पूर्ण मूल वेतन के बराबर एवं आधे को आधे एवं आधे से कम का ही भुगतान किया गया। शेष 75 प्रतिशत कर्मी को अब तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है।
इस संबंध में संगठन की ओर से निर्वाचन कार्यालय (Election Office) के प्रधान सहायक से पूछताछ करने के लिए जब बुलाया गया तो वह बिना कुछ जवाब दिए चुपके से घर भाग गए।
इसके विरोध में पलामू समाहरणालय सहित अन्य विभागों के कोषांगों में कार्यरत कर्मी समाहरणालय के निचले तल्ले पर धरना पर बैठ गए।
मांग की कि जब तक कोई वरीय पदाधिकारी हमारी बातों पर स्पष्ट जवाब नहीं देते हैं, हम धरना पर बैठे रहेंगे। इसके लिए पलामू जिला संगठन (Palamu District Organization) ने हम सभी कर्मियों का पुरजोर समर्थन किया। साथ ही कर्मचारी के बीच भेदभाव करने वाले कृत का विरोध किया गया।
धरना देने की सूचना मिलने पर
धरना में पलामू जिला संगठन के अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह, प्रमंडलीय अध्यक्ष सचिदा राम, सचिव संजय प्रसाद, उपाध्यक्ष संजय पासवान, मृत्युंजय सिंह, भीमदयाल रमन, महावीर कुमार, शशि शुक्ला, सतीश दुबे, मनोरंजन कुमार सिंह, अभिषेक तिवारी, अशोक कुमार, कैलाश राम, शिक्षा विभाग से राजू पांडे, सुबोध कुमार शुक्ला, स्थापना शाखा राम लखन सिंह, शिक्षा विभाग एवं काफी संख्या में कर्मी भाग लिए।