मेदिनीनगर: डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को जिले के बाम लोकतांत्रिक मोर्चा के बैनर तले रेल चक्का जाम किया गया।
मौके पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी, भाकपा माले के जिला सचिव आर एन सिंह, झारखंड क्रांति मंच के अध्यक्ष शत्रुघन कुमार शत्रु, के संयुक्त नेतृत्व में तीनों कृषि कानून को रद्द कराने की मांग को लेकर रेल का चक्का जाम किया गया।
भाकपा के रेड़मा स्थित जिला कार्यालय से जुलूस के शक्ल में कचहरी चौक होते हुए तीन कानून रद्द करो के नारों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहां रेलवे लाइन पर बैठकर रेल का रास्ता बाधित किया एवं शक्तिपुंज एक्सप्रेस के साथ दो गाड़ियों को रोका गया।
बाद में 2 घंटे के बाद जिला प्रशासन की ओर से अनुमंडल पदाधिकारी के अनुरोध पर जाम को हटाया गया और शक्तिपुंज को जाने दिया गया।
मौके पर भाकपा जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने कहा कि केंद्र की सरकार कॉरपरेट घराने के हित के लिए किसान विरोधी कृषि सुधार के नाम पर कानून बनाया है, जिसे देश के किसान के साथ-साथ आम जनता इसको कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
भाकपा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सूर्य पत सिंह ने कहा कि सरकार किसान आंदोलन को दबाने के लिए मुखर पत्रकारों को जेल भेज रहा है। नेताओं पर फर्जी मुकदमा किया जा रहा हैं।