Ranchi-New Delhi Rajdhani Express: UP के सोनभद्र (Sonbhadra ) इलाके के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी।
हम जानते हैं कि भारतीय रेलवे जहां यात्री सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी कर रही है तो वहीं, दूसरी तरफ अलग-अलग स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का ध्यान रखते हुए ट्रेनों के ठहराव का भी फैसला किया जा रहा है।
इसी नीति के तहत भारतीय रेलवे ने रांची-नई दिल्ली के बीच चलने वाली Rajdhani Express का ठहराव यूपी के सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर देने का फैसला किया है।
फिलहाल यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर दिया जा रहा है। रांची राजधानी एक्सप्रेस (Ranchi Rajdhani Express) के सोनभद्र रेलवे स्टेशन (Sonbhadra Railway Station) पर ठहराव किए जाने से इस इलाके के लोगों को रांची और नई दिल्ली जाने में काफी सुविधा होगी।
प्रायोगिक तौर पर होगा ठहराव
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 12453/12454 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का सोनभद्र स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
रांची से नई दिल्ली की ओर जाने वाली गाड़ी संख्या 12453 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सोनभद्र (SBDR) 00.48 बजे पहुंचकर 00.50 बजे खुलेगी।
यह ट्रेन प्रारम्भिक स्टेशन रांची से दिनांक 06 अक्टूबर 2024 को चलेगी और दिनांक 07 अक्टूबर 2024 से सोनभद्र स्टेशन पर ठहराव प्रारम्भ होगा।
इसी तरह नई दिल्ली से चलकर रांची की ओर जाने वाली गाड़ी संख्या 12454 नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस 01.38 बजे सोनभद्र स्टेशन (Sonbhadra Station) पहुंचेगी और 2 मिनट रुकने के बाद 01.40 बजे खुलेगी। यह ट्रेन प्रारम्भिक स्टेशन नई दिल्ली से दिनांक 05 अक्टूबर 2024 को चलेगी और दिनांक 06 अक्टूबर 2024 से सोनभद्र स्टेशन पर स्टॉपेज होगा।