Iran’s attacks on Israel : मंगलवार ईरान के इजरायल पर हमले (Iran’s attacks on Israel) के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव और बढ़ गया। इजरायली सेना ने दावा किया कि ईरान ने इजरायल पर दर्जनों मिसाइल दागी हैं।
इसके बाद देशभर में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन (Siren) बजने लगे। तेल अवीव और यरुशलम के निकट धमाके की आवाज सुनी गयीं। सायरन की आवाज सुनते ही लोग बंकरों में छिप गये।
पूरे देश में अलर्ट जारी
कई लोग सुरक्षित जगहों पर चले गये। इजरायली सेना (Israeli Army) ने पूरे पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया और लोगों से होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का पालन करने को कहा है।
इससे पहले, तेल अवीव में गोलीबारी की गयी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में कई लोग घायल हैं। इधर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी सेना को इस्राइल की मदद करने का निर्देश दिया है।
बाइडेन ने कहा कि वे हमलों से इजरायल की रक्षा करें। ईरान को चेताया कि इजरायल पर हमले के परिणाम अत्यंत गंभीर होंगे।