Baban Prasad shooting incident: राजधानी रांचीके रातू थाना क्षेत्र के ब्रजपुर के Advocate Baban Prasad गोलीकांड में आठ लोगों के विरुद्ध नामजद FIR दर्ज की गई है।
अधिवक्ता ने फर्द बयान में अपने पर हुए हमले का कारण मेदनीनगर के सुदना स्थित अपने पुस्तैनी जमीन में विवाद को बताया है।
अपने पुस्तैनी गांव सुदना के ही अखिलेश महतो, निरंजन मेहता, जितेन्द्र मेहता, सरोज मेहता, अनिता मेहता, मनोज मेहता व अनुज मेहता व रामलखन दुबे के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।
गोलीकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रातू थाना प्रभारी Ramnarayan Singh लगातार छापामारी कर रहे हैं।
पक्ष में आया कोर्ट का फैसला
घायल अधिवक्ता बबन ने बताया की उनके पिता सुखदेव महतो और आरोपियों में जमीन का विवाद (Land dispute) चल रहा था।
उनके पक्ष में न्यायालय से फैसला आया व जमीन में 28 जुलाई 24 को प्रशासन की ओर से दखल- दिहानी करायी गयी थी। आरोपियों ने जमीन और मकान छीन जाने के भय से उनपर जान मारने की नियत से गोली चलाई है।