CM Hemant inaugurated Transport Nagar Phase-1: गुरुवार को मुख्यमंत्री ट्रांसपोर्ट नगर फेज 1 का उद्घाटन किया। वाकई रांची वासियों के लिए यह बहुत बड़ा गिफ्ट है, क्योंकि इससे उन्हें जान से मुक्ति मिलेगी।
सुकुरहुट्टू में निर्मित ट्रांसपोर्ट नगर के पहले फेज के उद्घाटन के साथ दूसरे फेज की आधारशिला भी रखी। इसको तैयार करने में 113.24 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
40.68 एकड़ में फैले ट्रांसपोर्ट नगर के पहले फेज के निर्माण का काम 24 माह में पूरा हुआ। यहां 424 भारी मालवाहक गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा है।
साबित होगा मील का पत्थर
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि ट्रांसपोर्टरों को रांची में परमानेंट ठिकाना मिल गया है। शहर के विस्तार में यह ट्रांसपोर्ट नगर मील का पत्थर साबित होगा।
नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने कहा कि रांची के रिंग रोड पर अलग-अलग और ट्रासपोर्ट नगर बनाने की योजना है। राज्य के दूसरे बड़े शहरों में भी इसका निर्माण होगा। यहां चालकों के लिए हर तरह की सुविधा मुहैया उपलब्ध है। यहां पुख्ता सुरक्षा मिलेगी।